(लखनऊ)गायत्री ज्ञान मंदिर द्वारा 423 वीं युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

  • 08-Oct-24 12:00 AM

इंदिरा नगर, लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस )।* गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, लखनऊ के अंतर्गत विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियानÓÓ के तहत एन्क्राइट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोहनलालगंज, लखनऊ के केंद्रीय पुस्तकालय में युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित 79 खण्डों के संपूर्ण वाङ्मय की 423वीं स्थापना का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य शिव प्रसाद सिंह ने अपनी दिवंगत पत्नी स्व. निधि सिंह की स्मृति में यह ज्ञान संग्रह भेंट किया और सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, एवं अधिकारियों को अखण्ड ज्योति पत्रिका का वितरण किया।इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।ÓÓ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार जायसवाल और लता मौर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, शिवप्रसाद सिंह, विजय, संस्थान के चेयरमैन डॉ. कीर्ति कुमार, सीओओ डॉ. रितिका रोहतांगी अरोड़ा, सीईओ करन रोहतांगी, एचडी अनुज्ञा गुप्ता, और अन्य अधिकारीगण सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment