(लखनऊ)गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी मेराज गाजी लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस ) पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन अंतर्गत थाना वजीरगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी मेराज गाजी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लूट, छिनैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय होने के गंभीर आरोप हैं।जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को थाना वजीरगंज में मुकदमा संख्या 262/2025 धारा 2(ख)(1)(11) एवं 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत राजीव श्रीवास्तव और अन्य के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर विभिन्न स्थानों पर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।मुखबिर खास की सूचना पर थाना वजीरगंज पुलिस टीम ने आरोपी मेराज गाजी (पुत्र बहार अली, उम्र 34 वर्ष) को दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को शिफाना अस्पताल के बाहर, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, थाना मडियांव के पास से गिरफ्तार किया। मेराज गाजी का वर्तमान पता हरदोई रोड, बालागंज, आजाद अस्पताल के पास, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ तथा स्थायी पता गद्दीनपुरवा, उल्लाह थाना सकरन, जनपद सीतापुर है।पुलिस के अनुसार, मेराज गाजी और उसके सहअभियुक्तों ने विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट और छिनैती के मामलों में हिस्सा लिया है। आरोपी पर पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, छिनैती, मारपीट और धोखाधड़ी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रंजीत सिंह पाठक, उपनिरीक्षक कपिल सिंह चौधरी, कांस्टेबल रोहित पासवान, कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल मो. तन्जीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अपराधियों के खिलाफ मिशन शक्ति 5.0 एवं अन्य अभियान के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून के दायरे से बाहर नहीं रहने दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...