(लखनऊ)गोमतीनगर के रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का फ्लेवर का कारोबार, दो युवक गिरफ्तार
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस ) पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत थाना गोमतीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हुक्का फ्लेवर का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 10 हुक्का सेट, 04 फ्लेवर तंबाकू के डिब्बे और 10 पाइप बरामद किए। यह कार्रवाई 25 सितंबर की देर रात मुखबिर की सूचना पर की गई।सूचना मिली थी कि यूको बैंक, विरामखण्ड के ऊपर स्थित फायरसाइड रेस्ट्रो में अवैध तरीके से हुक्का फ्लेवर का कारोबार चल रहा है। इस पर थाना गोमतीनगर के उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्टोरेंट की तलाशी ली। जांच के दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद दो युवक संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए। पूछताछ में उनकी पहचान मो. दानिश पुत्र मो. नदीम निवासी नयागांव, मेहदउली, प्रयागराज (फिलहाल विरामखण्ड, गोमतीनगर) और माज खान पुत्र सरफराज अहमद निवासी हिंदूपुर, प्रयागराज (फिलहाल विरामखण्ड, गोमतीनगर) के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से कारोबार से जुड़े दस्तावेज और अनुमति पत्र मांगे गए, लेकिन वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद सामान को कब्जे में लेकर थाना गोमतीनगर लाया गया।गिरफ्तारी के बाद दोनों के खिलाफ थाना गोमतीनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 458/2025 धारा 223, 271, 272 बीएनएस तथा धारा 13(क) कोटपा अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया, उपनिरीक्षक राजन केशरी, उपनिरीक्षक दीपक कुमार और हेड कांस्टेबल सूरजीत सिंह शामिल रहे।पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन कार्रवाई जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...