(लखनऊ)गोमतीनगर पुलिस ने चैन स्नैचर को दबोचा, घटना के 24 घंटे में खुलासा
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ):थाना गोमतीनगर क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पूर्वी जोन की क्राइम और सर्विलांस टीम के साथ थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ मोहम्मद बकरीदी निवासी तम्बाकू मंडी हाता सूरज सिंह चौपटिया थाना चौक लखनऊ, वर्तमान पता कम्पिल रोड मरी माता मंदिर थाना ठाकुरगंज लखनऊ, मूल निवासी जुही परम पुरवा, कानपुर नगर के रूप में हुई है।मंगलवार को गोमतीनगर की रहने वाली ललिता साहनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि संगम पार्क के पास विनयखंड-2 से गुजरते समय एक अज्ञात युवक उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। घटना की सूचना पर थाना गोमतीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 0473/2025 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की गई।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्राइम, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस टीमों को लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की मदद से अभियुक्त तक पहुंच बनाई। बुधवार को पुलिस टीम ने विकास खंड, गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने फुटपाथ पर अब्दुल कयूम को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से एक गली हुई पीली धातु की टिक्की, जो चोरी की चेन का हिस्सा थी, और 230 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने वादिनी से चेन छीनने के बाद उसे गलाकर टिक्की बना दी थी ताकि पहचान न हो सके।पुलिस ने बरामदी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। जांच में यह भी पता चला कि अभियुक्त अब्दुल कयूम एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले कानपुर और लखनऊ के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग की वारदातें कर चुका है।अब्दुल कयूम पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट और लूट के चार मुकदमे दर्ज हैं — वर्ष 2016 में जीआरपी कानपुर नगर में 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत, तथा वर्ष 2019 में थाना विकासनगर, लखनऊ में क्रमश: धारा 392/411 के तीन मुकदमे। पुलिस उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना गोमतीनगर के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक सचिन केसरवानी, कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ क्राइम व सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया, हेड कांस्टेबल संदीप पांडे, अमित कुमार, कांस्टेबल तरनजीत सिंह, शिवानंद खरवार, विमलचंद पाल, अजय यादव और प्रदीप कुमार शामिल रहे।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कहा है कि त्योहारी सीजन में सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...