(लखनऊ)गोमतीनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी के फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तीन मोबाइल फोन बरामद

  • 04-Apr-25 12:00 AM

लखनऊ 4 अप्रैल (आरएनएस )। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अजीत कुमार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दयाल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई 4 अप्रैल 2025 को की गई।मूल रूप से जनपद गोरखपुर के थाना सहजनवा के ग्राम महरावरी निवासी अजीत कुमार वर्तमान में गोमतीनगर, लखनऊ के ग्वारी गांव में रह रहा था। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष है। वह एक पूर्व में दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित था। यह मुकदमा 10 अगस्त 2024 को विवेकखंड, गोमतीनगर स्थित पार्वती इलेक्ट्रॉनिक्स (सैमसंग शोरूम) के मालिक नव्व मनिन्दर सिंह भाटिया की ओर से दर्ज कराया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान पर कार्यरत एक कर्मचारी प्रदीप मौर्या द्वारा छह मोबाइल, 290 चार्जर और इयरफोन चोरी किए जाने की शिकायत की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप मौर्या को 12 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। विवेचना के दौरान अजीत कुमार का नाम भी प्रकाश में आया, जो तब से फरार था।4 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अजीत कुमार को दयाल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सैमसंग कंपनी के तीन मोबाइल फोन—त्रड्डद्यड्ड&4 ्र35 5त्र (हल्का नीला रंग), त्रड्डद्यड्ड&4 ्र55 5त्र (नीला रंग) और एक अन्य त्रड्डद्यड्ड&4 ्र55 5त्र (हल्का नीला रंग) बरामद किए गए हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक नव्व राजेश कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक नव्व ज्ञान प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, संतोष कुमार यादव और आरक्षी नव्व अजय यादव शामिल रहे। अभियुक्त के खिलाफ थाना गोमतीनगर में पहले से पंजीकृत मुकदमा संख्या 377/2024 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 306, 317(2) और 317(4) में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment