(लखनऊ)गोमतीनगर में चेन स्नैचिंग का खुलासा, दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार

  • 07-Oct-25 12:00 AM

लूटे गए सोने के गले हुए टुकड़े और 49 हजार रुपये बरामद,लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी जोन की क्राइम और सर्विलांस टीम ने थाना गोमतीनगर पुलिस के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चैन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए माल की बिक्री से प्राप्त 49 हजार रुपये नकद और दो पीली धातु (सोने) के गले हुए टुकड़े बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय स्नैचिंग गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगा है।थाना गोमतीनगर क्षेत्र में हाल ही में चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी। पहली घटना 6 अक्टूबर 2025 को घटी, जब डॉ. सौम्येन्द्र विक्रम सिंह निवासी 2/273 विरामखण्ड गोमतीनगर की सोने की चेन मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने छीन ली थी। इस संबंध में थाना गोमतीनगर में मुकदमा संख्या 471/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। वहीं दूसरी घटना 28 सितम्बर 2025 को विशालखण्ड निवासी हीरा लाल यादव के साथ हुई थी, जिसमें बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन छीन ली थी। इस पर मुकदमा संख्या 463/2025 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में थाना गोमतीनगर की पुलिस तथा क्राइम/सर्विलांस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 7 अक्टूबर को दोनों अभियुक्तों को दयाल चौराहा, गोमतीनगर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मजहर पुत्र स्व. जावेद हुसैन निवासी सनराइज हॉस्पिटल हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज (उम्र 27 वर्ष) और फैसल पुत्र राहत अली निवासी बजीरबाग झरियन तालाब, थाना सआदतगंज (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। मजहर गिट्टी-मोरंग ट्रेडिंग का कार्य करता है, जबकि फैसल ओला-उबर चालक है। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे और लूटे गए सोने को गलाकर बेच देते थे। बरामद सोने के दो गले हुए टुकड़ों का वजन लगभग 10 ग्राम पाया गया। उनके पास से लूटे गए माल की बिक्री से अर्जित 49 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व पंजीकृत मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं की हैं या नहीं।इस पूरी कार्रवाई में थाना गोमतीनगर के उपनिरीक्षक प्रेम कुमार, मारूफ आलम, राखी सिंह, मो. जसीम, कांस्टेबल अंकुर चौधरी और आकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन से उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया, हे.का. संदीप पाण्डेय, अमित कुमार, कांस्टेबल तरनजीत सिंह, शिवानंद खरवार, विमलचंद पाल, अजय यादव और प्रदीप कुमार ने भी अहम योगदान दिया।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment