(लखनऊ)गोमतीनगर में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

  • 23-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 23 अक्टूबर (आरएनएस ) गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दिनों एक युवक से मोबाइल फोन छीनने का आरोपी था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।यह घटना 22 अक्टूबर 2024 को उस समय प्रकाश में आई, जब वादी ऋषभ खरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल फोन (रीयल मी नार्जी) एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा छीन लिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मु0अ0सं0- 0532/2024 के तहत कार्रवाई शुरू की।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर 23 अक्टूबर 2024 को मैक्स अस्पताल के पास से शुभम दीक्षित उर्फ अजय (29) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक नेवी ब्लू रियल मी नार्जो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल भी बरामद की। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, शुभम दीक्षित एक अनुभवी अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित करने का भी आश्वासन दिया है।इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलेगा और आम जनता में विश्वास कायम होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment