(लखनऊ)ग्राम चैपालों के मिल रहे हैं, सार्थक परिणाम - केशव प्रसाद मौर्य
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
52543ग्राम पंचायतों में अब तक किया गया ग्राम चैपालों का आयोजनलखनऊ ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन किया जा रहा है।उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि ग्राम चैपालों के बहुत ही सार्थक परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं और काफी हद तक लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है।सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चैपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम चैपालों को और अधिक प्रभावी व परिणामपरक बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि और अधिक ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चैपालों का आयोजन किया जाए तथा चैपालों से पूर्व सफाई अभियान चलाया जाए और चैपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण वहां पर आयें और व्यक्तिगत समस्यायें ही न हल हों,बल्कि सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चैपालों से ही हो।चैपालों से सार्वजनिक समस्याओं का सर्वमान्य हल निकलेगा, क्योंकि वहां अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि , जागरूक लोग व ग्रामीण सभी एक जगह मौजूद रहेंगे और अपने सुझाव भी देंगे।ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश की 1556ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 5682प्रकरणो का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया।इन ग्राम चैपालों मे 4675 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 8227 ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चैपालो में डेढ़ लाख से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की।ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6जनवरी 23 से अब तक प्रदेश की 52543ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपालो का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें 39लाख से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और 2लाख 52 हजार से अधिक समस्याओंध्प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...