(लखनऊ)ग्राम सोनई कंजेहरा में वाद-विवाद के बाद तनाव, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 4 अप्रैल (आरएनएस )। थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के ग्राम सोनई कंजेहरा में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।घटना गुरुवार, 3 अप्रैल की है, जब दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे थाना सुशांत गोल्फ सिटी के उपनिरीक्षक हिमांचल सिंह और पुलिस टीम ने देखा कि ग्रामवासी विवेक रावत, आनंद और उमेश आपस में गुथमगुथा हो रहे हैं। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों युवक पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए और उत्तेजित होकर और तेज़ आवाज़ में बोलते हुए आमादा फौजदारी हो गए।स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार किया। तीनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) की धारा 170, 126 और 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विवेक रावत (27 वर्ष), आनंद (26 वर्ष) और उमेश (36 वर्ष) – तीनों ग्राम सोनई कंजेहरा, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के निवासी हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे किसी विवाद की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ग्रामीणों को सतर्क रहने और आपसी संवाद से समस्याएं सुलझाने की सलाह दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...