(लखनऊ)ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का स्टाल प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
ग्रेटर नोएडा, 30 सितंबर (आरएनएस )पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025Ó में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के स्टाल ने दर्शकों और निवेशकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इस स्टाल को प्रदेश की औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीपिका सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया।दोनों मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि पर्यटन रोजगार और निवेश के लिए उभरता हुआ क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने घरेलू पर्यटन में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के प्रयास भी जारी हैं।ट्रेड शो में हॉल नंबर 07 में स्थित स्टाल नंबर 12 को दर्शकों ने खूब देखा। इस स्टाल में न केवल उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रचार किया गया, बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्टÓ (ओडीओपी) को भी प्रदर्शित किया गया। स्टाल ने युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ निवेश के नए अवसर भी प्रस्तुत किए।ट्रेड शो में आयोजित सेमिनार, पैनल डिस्कशन, पुरस्कार समारोह, बीटूबी मीटिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने नवाचार और परंपरा का संगम प्रस्तुत किया। वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) तकनीक ने बच्चों और युवाओं को आकर्षित किया। एआर फोटो बूथ पर आगंतुक अपनी पसंद के पर्यटन स्थल के साथ डिजिटल फोटो खिंचवाकर अनुभव का आनंद ले रहे थे।उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टाल पर आगंतुकों को काशी, अयोध्या और बुद्ध सर्किट की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया गया। वाराणसी के घाटों की झलक, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर और बुद्ध सर्किट को भव्य रूप में प्रदर्शित किया गया। स्टॉल पर ओडीओपी के तहत अलीगढ़ के पारंपरिक ताले, खुर्जा की रंग-बिरंगी पॉटरी, आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, सहारनपुर की लकड़ी की बारीक नक्काशी, कन्नौज का शाही इत्र, भदोही के हस्तनिर्मित कालीन और वाराणसी की सिल्क साडिय़ों ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। आगंतुकों को उत्पाद बनने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश क्रद्ग1द्गठ्ठह्वद्ग क्कद्यह्वह्य स्ह्लड्डह्लद्गÓ बन चुका है और बेहतर कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था तथा निवेश अनुकूल वातावरण की वजह से राज्य निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। ट्रेड शो में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) और निवेश सेक्शन ने भी आगंतुकों का ध्यान खींचा। करीब 200 निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने पर्यटन अवसंरचना, संयुक्त उपक्रमों और नवोन्मेषी परियोजनाओं में रुचि दिखाई। स्कूलों और युवाओं ने सतत पर्यटन से जुड़े अभियानों में सहयोग का प्रस्ताव रखा।उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का यह स्टाल न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करने में सफल रहा, बल्कि निवेश और रोजगार के अवसरों को भी नई पहचान देने में सक्षम रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...