(लखनऊ)चौक पुलिस ने 59 वर्षीय वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 19 जनवरी (आरएनएस ) के चौक थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। 59 वर्षीय प्रदीप के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। मामला परिवाद संख्या 14796/2024 के तहत धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित है, जिसमें चेक बाउंस का आरोप है।अभियुक्त प्रदीप कुमार शर्मा, जो शिवम बेला, कोचा तिपर चन्द्र बान वाली गली, चौक का निवासी है, को पुलिस ने 19 जनवरी 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे वारंट के आधार पर हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्त को वारंट की जानकारी दी और उसे नियमानुसार हिरासत में लिया। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 09, लखनऊ के आदेश का पालन करते हुए की गई।इस कार्रवाई में चौक थाना के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुमार यादव, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सर्वेश नायक, और कांस्टेबल परम सिंह शामिल रहे।चौक पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Articles
Comments
- No Comments...