(लखनऊ)जनपद अयोध्या के लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 999 लाख रुपये की मंजूरी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद अयोध्या के लिए 999 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इस धनराशि का उपयोग नगर निगम अयोध्या के 15 वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था से संबंधित कार्यों के लिए किया जाएगा।यह राशि अयोध्या में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए अनुमोदित कुल लागत 7186.65 लाख रुपये के सापेक्ष पहली किश्त के रूप में मंजूर की गई है।नियोजन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिए हैं। शासनादेश के अनुसार, मंजूर की गई धनराशि जनपद अयोध्या के जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखी गई है। संबंधित शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, अयोध्या को प्रेषित कर दी गई है।शासनादेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मंजूर की गई धनराशि कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन यह केवल जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही संभव होगा। सभी कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण गुणवत्ता के साथ और स्वीकृत लागत में ही पूरा किया जाएगा, और लागत वृद्धि की अनुमति नहीं होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...