क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ) भारत सरकार ने टीबी रोगियों के लिए पोषण भत्ता दो गुना बढ़ा दिया है। अब टीबी रोगियों को 500 रुपये की जगह 1000 रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता मिलेगा। यह घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है और यह 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि यह बढ़ा हुआ पोषण भत्ता टीबी रोगियों के उपचार में मदद करेगा और मृत्यु दर को कम करेगा। उन्होंने कहा कि कुपोषण और टीबी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और पोषण भत्ता बढऩे से टीबी रोगियों की स्थिति में सुधार होगा।भारत सरकार की इस पहल से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बल मिलेगा और देश में टीबी के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies