(लखनऊ)ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 15 अक्टूबर (आरएनएस) । राजधानी के थाना मोहनलालगंज में ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को आलमनगर रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई कि कोई व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। इस सूचना पर एसआई उमेश कुमार सिंह द्वारा पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि रविवार को समय करीब दो बजे भपटामऊ रेलवे क्रांसिग थाना मोहनलालगंज पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। जिसकी शिनाख्त तौहीद उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र मुनव्वर निवासी भपटामऊ थाना पारा लखनऊ के रूप में उसके पिता मुनव्वर द्वारा अपने पुत्र के रूप में की गई है। मृतक अविवाहित था एवं मजदूरी करता था ।
Related Articles
Comments
- No Comments...