(लखनऊ)ठाकुरगंज पुलिस ने बैग से 3 लाख रुपये चोरी करने वाली दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस ) पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन अंतर्गत थाना ठाकुरगंज पुलिस ने बैग से नगदी चोरी करने वाली दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई 3 लाख रुपये की नकदी पुलिस ने बरामद कर ली।जानकारी के अनुसार, वादी नाजि़म ने थाना ठाकुरगंज में तहरीर दी कि 08 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 12:45 से 01:00 बजे के बीच वह चरक अस्पताल हरदोई रोड बालागंज से एसबीआई बैंक से एचडीएफसी बैंक जा रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने उसके बैग की चैन खोलकर कुल 3 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। मुखबिर की सूचना पर चोरी में शामिल दो महिला चोरों, नीलम पत्नी संतोष कुमार सिसोदिया, उम्र लगभग 32 वर्ष और सोनी पत्नी निरोत्तम, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम जाटखेड़ी पो0 पीपल्या रसोडा, तहसील पचोर, जिला राजगढ़ (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 3 लाख रुपये नगद बरामद की गई और उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला बढ़ाकर धारा 317(2) बीएनएस के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई थाना टीम की सतर्कता और मुखबिर सूचना के कारण संभव हो पाई।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अमर सिंह, प्रभारी चौकी बालागंज रवीन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार तिवारी, महिला उपनिरीक्षक प्रिया देवी, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार मिश्रा और आरक्षी कु0 हनी शामिल थे।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने मूल्यवान सामान की सुरक्षा में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...