(लखनऊ)ठाकुरगंज में घरेलू विवाद के चलते दंपति ने खाया जहरीला पदार्थ, बलरामपुर अस्पताल में भर्ती
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 1 अक्टूूबर (आरएनएस ) थाना स्थानीय को 01 अक्टूबर 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि मुसाहबगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज में रहने वाले एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले गए हैं।पुलिस टीम तुरंत बलरामपुर अस्पताल पहुंची, जहां पीडि़त और उनके परिजन मौजूद थे। पूछताछ में पता चला कि दो भाईयों के बीच घरेलू विवाद के चलते बड़े भाई मो0 एहसान पुत्र मो0 आफाक उम्र 30 वर्ष और उसकी पत्नी राबिया उम्र 25 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों निवासी 445/380 विश्वास नगर मल्लाही टोला, गऊघाट, थाना ठाकुरगंज हैं। यह घटना उनके छोटे भाई मो0 जिशान पुत्र मो0 आफाक उम्र 21 वर्ष और उसकी पत्नी फिजा उम्र 20 वर्ष से उत्पन्न हुए विवाद के कारण हुई।घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने मो0 एहसान और राबिया को तुरंत बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है और इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।यह मामला घरेलू विवाद के चलते उत्पन्न गंभीर परिस्थितियों की ओर ध्यान आकर्षित करता है और परिवारों को आपसी मतभेदों को हल करने में संयम बरतने की चेतावनी देता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...