(लखनऊ)ठाकुरगंज में महिला पर चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेवरात बरामद

  • 27-Mar-25 12:00 AM

लखनऊ 27 मार्च (आरएनएस ) पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक महिला पर चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अंकित प्रजापति उर्फ सोनू को पुलिस ने फरीदीपुर इलाके से गिरफ्तार किया, जिसके पास से लूटे गए जेवरात और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।घटना 26 मार्च को हुई थी, जब शिवानी गौतम (28), जो फरीदीपुर स्थित शुभम मार्केट में रहती हैं, पर उनके ही पड़ोसी सोनू उर्फ अंकित प्रजापति ने चाकू से हमला कर दिया। महिला को घायल अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए ऐरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने चाकू से वार कर उसे लहूलुहान किया और घर में रखे जेवरात लूटकर फरार हो गया। इस मामले में थाना ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था।घटना के खुलासे के लिए एसीपी चौक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो भागने की फिराक में था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषण, खून से सनी शर्ट और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान महिला के साथ संघर्ष में आरोपी की बाईं हथेली कट गई थी, जिससे उसकी पहचान करना आसान हो गया।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक शुभम सिंह, मनुज कुमार, अखिलेश कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, शिवम सिंह, दीपनारायण, बृजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते काबू पाया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment