(लखनऊ)डीफ क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों से मिले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दी शुभकामनाएं

  • 01-Jul-25 12:00 AM

लखनऊ, 1 जुलाई (आरएनएस )उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से आज डीफ क्रिकेट एसोसिएशन के मूक-बधिर खिलाडिय़ों ने 7, कालिदास मार्ग स्थित उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को वल्र्ड डीफ क्रिकेट लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।श्री मौर्य ने सभी खिलाडिय़ों का अंग वस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया और कहा कि यह खिलाड़ी प्रदेश और देश का गौरव हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए समर्पित है और खेल के क्षेत्र में ऐसे प्रतिभावान युवाओं को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश डीफ क्रिकेट एसोसिएशन की मूक-बधिर खिलाडिय़ों की रनर टीम ने हाल ही में दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में 28 अप्रैल से 5 मई 2025 तक आयोजित वल्र्ड डीफ क्रिकेट लीग 2025 में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन किया।इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने भी उप मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि सरकार का यह प्रोत्साहन उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment