(लखनऊ)डीसीसीसी की तीसरी वर्षगाँठ पर बोले नगर विकास मंत्री स्वच्छता, तकनीक और जवाबदेही से बदल रही नगरीय निकायों की तस्वीर

  • 04-Apr-25 12:00 AM

लखनऊ, 4 अप्रैल (आरएनएस ) । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री नव्व ए.के. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छता और साफ-सफाई की अच्छी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी मंजि़ल तक पहुँचना बाकी है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में सैनिटेशन की बेहतर व्यवस्थाएँ हैं, और अब हमें भी अपने नगरों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना है। मंत्री जी शुक्रवार को निकाय निदेशालय में डेडीकेटेड कमॉन्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) की तीसरी वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।इस अवसर पर नव्व शर्मा ने डीसीसीसी के माध्यम से निकाय कार्यों की लाइव मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर एआई आधारित कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक निकाय में सफाईकर्मियों के कल्याण हेतु एक विशेष सेल स्थापित करने का आदेश दिया, ताकि उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निकायों में संपत्ति म्यूटेशन, जन्म-मृत्यु, निवास व अन्य प्रमाणपत्रों की सेवाएं निर्धारित समय में पूरी हों, और इसके लिए प्रत्येक निकाय में तीन माह के भीतर वन-डे गवर्नमेंट सेंटरÓ शुरू किए जाएं।मंत्री ने बरसात से पहले सभी कूड़ा स्थलों को समाप्त करने, नाले-नालियों की गहन सफाई कराने और जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नाले-नालियों की सफाई के टेंडर अब तक न निकाले जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि शहरों के प्रत्येक चौराहे, पार्क, सार्वजनिक स्थल और सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए। उन्होंने निकाय कार्मिकों को कार्यशैली में आवश्यक बदलाव लाने की चेतावनी दी और कहा कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।कार्यक्रम के दौरान डीसीसीसी के तीन वर्ष पूरे होने पर बेहतर कार्य करने वाले निकायों और कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मंत्री जी ने डीसीसीसी के नोडल अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी और मैनेजर प्रवीन श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुजरात और केंद्र में स्वागतÓ और प्रगतिÓ जैसी व्यवस्थाओं की तरह उत्तर प्रदेश में भी तकनीक आधारित प्रणाली की स्थापना की गई है, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल बन रही है।शर्मा ने देवरिया, ललितपुर, अमरोहा, दादरी, आजमगढ़, कानपुर और गोरखपुर के डीसीसीसी सेंटर्स की लाइव मॉनिटरिंग की। उन्होंने देवरिया के कंट्रोल रूम को प्रदेश का सबसे बेहतरीन कंट्रोल रूम बताया और कहा कि यह अन्य निकायों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ पहले निकायों की राजस्व वसूली 2500 करोड़ रुपए तक सीमित थी, अब यह 44.50त्न की वृद्धि के साथ 5568 करोड़ रुपये पहुँच गई है और इस वित्तीय वर्ष में 8000 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि डीसीसीसी के जरिये महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी में व्यवस्थाओं की सफलता से यह साबित हो गया है कि डिजिटल तकनीक के सहारे किसी भी बड़ी चुनौती को बेहतर ढंग से संभाला जा सकता है।इस कार्यक्रम में देश-विदेश से जुड़े लोगों ने वर्चुअल माध्यम से अपनी सहभागिता जताई। दुबई से जुड़े कानपुर निवासी गौरव खन्ना, व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अनुप्रीत कौर, और अन्य वक्ताओं ने मंत्री जी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की।स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों, अधिकारियों और सफाई मित्रों को विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए गए। इनमें सीटीयू, सफाई मित्र सुरक्षा, स्वच्छता जनभागीदारी तथा स्वच्छ घाट प्रतियोगिता के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत श्रेणियों में अव्वल रहे निकायों को विशेष सम्मान मिला। साथ ही, स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छ योद्धा और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।डीसीसीसी की स्थापना 04 अप्रैल 2022 को हुई थी। यह केंद्र सुबह 5 बजे से 9 बजे तक निकायों में होने वाली सफाई की लाइव मॉनिटरिंग करता है। अब तक इस टोल फ्री नंबर 1533 पर दर्ज 2,12,995 शिकायतों में से 2,12,365 का निस्तारण किया जा चुका है। भारत सरकार का टोल फ्री नंबर 14420 भी इस व्यवस्था में सम्मिलित है।संभवÓ जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत अब तक नगर निगमों से 59354, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों से 34675 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका 100 प्रतिशत समाधान किया गया।समारोह के दौरान प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, निदेशक अनुज कुमार झा सहित शासन और निदेशालय के अधिकारी उपस्थित थे। राज्य के सभी नगरीय निकायों से जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मंत्री जी ने सभी को शुभकामनाएँ दीं और बेहतर कार्यों के लिए बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment