(लखनऊ)डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन

  • 13-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 13 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश,भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर प्रदेश के समस्त मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने प्रमुख सचिव को पत्र के माध्यम से इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से मनाने का निर्देश दिया है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना और डॉ. कलाम के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, उनके जीवन मूल्य तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से उन्हें प्रेरित करना है। इस अवसर पर सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने वैज्ञानिक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित करेंगे।संगोष्ठियों में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्राप्त महान उपलब्धियों और उनके दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने और विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणास्रोत है। विज्ञान, तकनीक और मानवता के प्रति उनका दृष्टिकोण राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शक है और उनकी शिक्षाओं से युवा पीढ़ी को नवाचार और सेवा के लिए प्रेरित किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment