(लखनऊ)थाना बिजनौर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को दबोचा, दोनों भेजे गए जेल

  • 08-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ),राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के अंतर्गत आने वाले थाना बिजनौर की पुलिस टीम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम मानी जा रही है।जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को थाना बिजनौर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 291/2025 धारा 333/70(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं पाक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर जांच शुरू की।थाना प्रभारी बिजनौर के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मैनुअल तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली और आज अलीनगर खुर्द अंडरपास के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित नाथ पुत्र रुद्रनाथ (उम्र लगभग 24 वर्ष) और आनंदनाथ पुत्र गौकरण नाथ (उम्र लगभग 19 वर्ष), निवासी ग्राम सौशीरनखेड़ा, थाना बिजनौर, लखनऊ के रूप में हुई है।पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि पीडि़ता और अभियुक्त एक ही गांव के निवासी हैं तथा पीडि़ता की पहले से अभियुक्त आनंदनाथ से जान-पहचान थी। आनंदनाथ और रोहित नाथ आपस में मित्र हैं और दोनों ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।थाना बिजनौर पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और महिलाओं व नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment