(लखनऊ)थाना सैरपुर पुलिस और आबकारी टीम ने अवैध शराब के धंधे में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया

  • 03-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। थाना सैरपुर पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नवनीत गुप्ता उर्फ गोपाल गुप्ता को अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त के पास से विभिन्न ब्रांड की 365 बोतल और केन शराब बरामद की गई।जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को आबकारी टीम मय थानाध्यक्ष सैरपुर मनोज कुमार कोरी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली कि नवनीत प्रोविजन स्टोर पर चोरी-छिपे शराब बिक्री हो रही है। पुलिस और आबकारी टीम ने मौके पर जाकर दुकान में तलाशी ली। नवनीत गुप्ता ने स्वीकार किया कि दुकान के पीछे बने कमरे में शराब रखी है, जिसे उसके पार्टनर मोनू सिंह द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है।तलाशी के दौरान कमरे के फ्रीज के नीचे छुपा एक तहखाना मिला, जिसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद हुई। इनमें जेगर माइस्टर, जैक डेनियल, बाम्बे सफायर, ब्लैक एवं व्हाइट, रायल रनथम बोर, ओल्ड मोंक, टैंक्यूरे जिन, टीचर्स विस्की, ब्रीजर्स, जेमिसन और अन्य ब्रांड शामिल हैं। बरामद शराब की कुल संख्या 365 बोतल और केन थी।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का यह कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 61; 2/318; 4/336; 3/338; 340; 2/350 बीएनएस के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। नवनीत गुप्ता को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तारी में थाना सैरपुर की पुलिस टीम के अलावा आबकारी टीम के अधिकारी और सिपाही शामिल थे। कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी, उपनिरीक्षक अनुज कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार पटेल, कांस्टेबल विकास कुमार सरोज, राज वीरेंद्र यादव, रवि भूषण कुमार और शिवाला देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आबकारी टीम में निरीक्षक शिखर कुमार मल्ल, अभिषेक सिंह, प्रधान सिपाही सुधीर कुमार और सिपाही अर्जुन सिंह शामिल रहे।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह के अवैध धंधों की सूचना तुरंत पुलिस या आबकारी विभाग को दें ताकि ऐसे अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके और समाज में कानून व्यवस्था बनी रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment