(लखनऊ)दंपती ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
- 20-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 20 अक्टूूबर (आरएनएस) । राजधानी के विधानसभा के साामने एक दंपती ने ज्वलंतशील पदार्थ लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे बचा लिया और फिर हसनगंज पुलिस को सौंप दिया। बुजुर्ग दंपती पांच-पांच लीटर की दो पीपिया में डीजल लेकर पहुंचे थे। उनका आरोप है कि साल 2022 में पीडि़त ने दर्ज कराया था असोहा थाना में 376 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपितों द्वारा लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है। पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिसकी वजह से परेशान होकर उक्त कदम उठाने जा रहे थे। सुरक्षा बलों बुजुर्ग दंपती को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...