(लखनऊ)दबंगों युवक को बुरी तरह से पीटा, गंभीर
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 15 अक्टूबर । राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में दंबगों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा। जिसकी वजह से बेहोश हो गया। सूचना पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां हालत उसकी गंभीर बनी है।सुशीला पत्नी संदीप कुमार निवासी निलमथा बाजार ने थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पर सूचना दिया कि वादिनी के पति संदीप कुमार पुत्र स्व. ओमप्रकाश दिनांक 13 अक्टूबर को समय करीब 9.50 बजे रात्रि को अंसल गोल्फ सिटी लु-लु मॉल के पास किसी से मिलने गये थे। वहां पर जस्ट मदिरा नामक शराब की दुकान थी । वहां पर वादिनी के पति किसी कार्य के लिए गये थे। उक्त शराब की दुकान के पास करीब 10 से 12 लोग आये और वादिनी के पति से बदतमीजी करने लगे, जब वादिनी के पति ने विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने वादिनी के पति को जान से मारने की धमकी देते हुए काफी बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे वादिनी के पति गंभीर रूप से घायल हो गये और बेहोश हो गये है। वादिनी के पति बेहोश हैं और उनकी जान को खतरा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...