(लखनऊ)दहेज उत्पीडऩ व जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ पिलाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 5 अक्टूबर (आरएनएस )। राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना पुलिस ने दहेज उत्पीडऩ, मारपीट और हत्या के प्रयास से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जोन मध्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी की तहरीर पर 26 जुलाई 2025 को थाना आशियाना में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि विपक्षीगणों ने वादी व उसके पुत्र के साथ मारपीट की, वादी की पुत्री से दहेज की मांग की, उसे प्रताडि़त किया और जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ पिला दिया।इस प्रकरण में थाना आशियाना पर मु.अ.सं. 264/2025 धारा 115(2)/109(1)/123/351(3)/85 भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुकदमे में नामजद अभियुक्तों में सौरभ सिंह (पति), शत्रोहन सिंह (ससुर), सास, मौसेरे देवर, ननद और मौसेरी सास सहित कुल छह लोग शामिल थे, जो पवनपुरी कॉलोनी, देवीखेड़ा, थाना आशियाना लखनऊ के निवासी हैं।पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश एवं पतारसी के दौरान आज 05 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे में नामजद वांछित अभियुक्त विवेक सिंह उर्फ बादल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, निवासी 588क/268, पवनपुरी कॉलोनी, देवीखेड़ा थाना आशियाना, मूल निवासी ग्राम लोहली, थाना मौरावा, जिला उन्नाव, उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त को उसके अपराधों से अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत में लिया गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों और जनपदों से जानकारी जुटाई जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अग्रचारी यादव, उपनिरीक्षक आदर्श सिंह, उपनिरीक्षक आरजू सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार गौतम और कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त द्वारा दहेज मांगने, वादी और उसके परिवार के साथ मारपीट करने तथा वादी की पुत्री को जहरीला पदार्थ पिलाने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...