(लखनऊ)दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पराग उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश: मंत्री धर्मपाल सिंह की समीक्षा बैठक

  • 29-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 29 सितंबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन के अपने कार्यालय कक्ष में दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और दुग्ध समितियों के सुव्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि बंद समितियों को जल्द से जल्द क्रियाशील कराया जाए और संचालित समितियां किसी भी हाल में बंद न होने पाएँ। उन्होंने अधिकारियों को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पराग उत्पादों की मार्केटिंग बढ़ाने और दीपावली पर नए उत्पादों को लॉन्च करने का विशेष निर्देश दिया।मंत्री ने कहा कि प्रदेश के महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्थानों पर पराग बूथ स्थापित किए जाएँ और आमजन को दूध, दही, लड्डू, मक्खन, घी आदि सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध कराए जाएँ। इसके साथ ही, जनता की अपेक्षा के अनुरूप नए उत्पादों को भी तैयार कराए जाने चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पराग के उत्पादों की गुणवत्ता और उपलब्धता हमेशा बनाए रखी जाए और कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।बैठक में विभागीय आंकड़ों पर चर्चा भी हुई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में सितंबर तक 7512 दुग्ध समितियां कार्यरत हैं। जिला योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप 220 समितियों का गठन पूर्ण हो चुका है। 450 समितियों के पुनर्गठन में से 393 समितियों का पुनर्गठन हो चुका है। नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत 2250 समितियों के लक्ष्य में से 2039 समितियों का गठन पूर्ण हुआ है। इस प्रकार अब तक कुल 2259 समितियों का गठन किया गया है।बैठक में दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मंत्री को आश्वस्त किया कि सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समितियों की संख्या बढ़ाने और निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश भी दिए।बैठक में पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वैभव श्रीवास्तव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, विशेष सचिव राम सहाय यादव, नयन तारा सहित दुग्ध विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment