(लखनऊ)दुबग्गा में युवक का ठेके के पास मिला शव

  • 20-Oct-23 12:00 AM

-शरीर पर मिलते चोट के निशान-परिजनों का आरोप, हत्या करने के बाद यहां फेंका गया शव- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजालखनऊ 20 अक्टूबर (आरएनएस) । राजधानी के थाना दुबग्गा क्षेत्र में ठेके के पास शुक्रवार की एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये जाने पर परिजनों ने हत्या की जताई आशंका। परिजनों ने कहा कि कहीं पर हत्या करने के बाद यहां लाकर शव को फेंका गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है।आजाद पुत्र स्व. निवासी ग्राम सैदपुर मेहरी ने थाना दुबग्गा पर सूचना दिया कि वादी का बड़ा भाई सरदार उम्र करीब 40 वर्ष जो कि गुरुवार की शाम लगभग छह बजे रायपुर दशहरी देशी शराब के ठेका पर देखा गया था। किन्तु वो रात्रि में वादी का भाई घर वापस नहीं आया। शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि एक शव ठेके के पास पड़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देखने से मालूम हुआ कि यह वादी के भाई सरदार का शव है। इस पर वादी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो वह वादी के भाई का शव था, जिसके सिर व जबड़े पर चोट के निशान थे। वादी को शंका है कि वादी के भाई सरदार उपरोक्त की हत्या हुयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment