(लखनऊ)नगराम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1392 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

  • 08-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ):राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदाम का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 1392 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, निर्मित व अद्र्धनिर्मित पटाखे, बारूद तथा अन्य रासायनिक पदार्थ बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन की नगराम पुलिस टीम ने की, जिसने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सलीम और रमजान अली उर्फ आदाब अली शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ थाना नगराम पर मु0अ0सं0 220/2025, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।जानकारी के अनुसार, नगराम पुलिस टीम 07 अक्टूबर को समेसी मार्ग पर नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक ऑटो (नंबर क्क33्रञ्ज9418) में अवैध पटाखा निर्माण सामग्री लेकर एक व्यक्ति नगराम की ओर आ रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरे में भारी मात्रा में बारूद और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए। वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला चौधराना, थाना नगराम के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि यह सामग्री वह रायबरेली से लाया था और अपने घर पर अवैध रूप से पटाखों का निर्माण करता है।गहन पूछताछ में रफीक ने यह भी खुलासा किया कि क्षेत्र में उसके साथ चार अन्य लोग भी अवैध रूप से पटाखे बनाते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में तैयार पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जांच में यह सामने आया कि अभियुक्त इन खतरनाक सामग्रियों का निर्माण और भंडारण घनी आबादी वाले इलाकों में कर रहे थे, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।बरामदगी में लगभग 750 किलोग्राम निर्मित और 642 किलोग्राम अद्र्धनिर्मित पटाखे शामिल हैं। इसके अलावा 1.5 कुन्तल सोडियम, 28 किलोग्राम पिसा हुआ कोयला, 20 किलोग्राम एल्यूमीनियम की छीलन, 25 किलोग्राम गंधक, 23 बोरे छोटे-बड़े पटाखों से भरे, 2 कुन्तल सुतली बम, 1 कुन्तल अद्र्धनिर्मित पटाखे, 19 किलोग्राम बारूद और लगभग 3 कुन्तल लकड़ी का बुरादा व अन्य सामग्री बरामद की गई। इन सभी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पटाखा निर्माण में प्रयुक्त ऑटो वाहन को भी सीज कर लिया है।जांच से यह भी सामने आया है कि अभियुक्त कानपुर और रायबरेली से विस्फोटक सामग्री मंगवाते थे और इसे अन्य सामानों के बीच छिपाकर नगराम क्षेत्र तक पहुंचाते थे। यहां वे अपने घरों में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर स्थानीय बाजारों और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे।अवैध रूप से बने पटाखों से न केवल विस्फोट और आग लगने का खतरा रहता है बल्कि इनसे वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। इनमें उपयोग किए जाने वाले रासायनिक पदार्थ श्वसन रोग, त्वचा एलर्जी, आंखों में जलन और हृदय रोग जैसी बीमारियों को बढ़ावा देते हैं।पुलिस ने इस संबंध में जनता से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण या बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने कहा कि बच्चों को पटाखे चलाते समय वयस्कों की देखरेख में रहना चाहिए और खुले स्थानों पर ही पटाखों का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही, सोशल मीडिया या मोबाइल पर किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर संबंधित थाने को सूचित करने की अपील की गई है।नगराम पुलिस की यह कार्रवाई त्योहारी सीजन से पहले की गई सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे एक बड़े हादसे की संभावना टल गई है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि नागरिकों की सुरक्षा और जनजीवन की शांति बनी रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment