(लखनऊ)नगर निगम लखनऊ ने मलबा उठाने की नई सुविधा शुरू की, लखनऊ वन एपÓ से अब घर बैठे कर सकेंगे निर्माण मलबे का निस्तारण

  • 08-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर शहर में निर्माण और ध्वंस कार्य से निकलने वाले मलबे (ष्टशठ्ठह्यह्लह्म्ह्वष्ह्लद्बशठ्ठ & ष्ठद्गद्वशद्यद्बह्लद्बशठ्ठ ङ्खड्डह्यह्लद्ग - ष्ट&ष्ठ ङ्खड्डह्यह्लद्ग) के समुचित निस्तारण को लेकर नगर निगम लखनऊ ने नई पहल शुरू की है। अब नागरिक अपने घर या निर्माण स्थल से निकले मलबे को आसानी से लखनऊ वन एप (रुह्वष्द्मठ्ठश2 ह्रठ्ठद्ग ्रश्चश्च)Ó के माध्यम से उठवा सकते हैं।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम ने इस उद्देश्य के लिए शहर के आठ स्थानों पर ष्ट&ष्ठ सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट्स विकसित किए हैं। ये कलेक्शन पॉइंट्स ऐसे क्षेत्रों में बनाए गए हैं जहाँ से मलबा एकत्र करके निस्तारण केंद्र तक भेजा जा सकेगा। नागरिक इन सभी पॉइंट्स की जानकारी सीधे लखनऊ वन एप पर प्राप्त कर सकते हैं।लखनऊ वन एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। एप डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ता श्रेणी में अपनी लोकेशन दर्ज करके नगर निगम की अधिकृत एजेंसी से मलबा उठवाने की व्यवस्था कर सकते हैं।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि इस पहल से सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर मलबा फेंकने की समस्या कम होगी और शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निर्माण या ध्वंस कार्य से निकलने वाला मलबा केवल निर्दिष्ट निपटान स्थल या एप आधारित सेवा के माध्यम से ही निस्तारित करें, सड़कों या खाली प्लॉट में न डालें।नगर निगम लखनऊ ने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए इस नई सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और लखनऊ को स्वच्छ, हरित और आकर्षक शहर बनाने में सहयोग करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment