(लखनऊ)नवरात्रि पर केशव प्रसाद मौर्य ने बख्शी तालाब स्थित माँ चंद्रिका देवी सिद्धपीठ में पूजन-अर्चना कर की सर्वकल्याण की प्रार्थना
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 30 सितंबर (आरएनएस )उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवरात्रि (महाअष्टमी) के पावन अवसर पर मंगलवार को लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित माँ चंद्रिका देवी सिद्धपीठ में माता रानी के दिव्य दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ हवन और पूजन कर माँ भगवती से समस्त श्रद्धालुओं एवं समाज की भलाई हेतु प्रार्थना की।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेशवासियों को महाष्टमी, महानवमी, दशहरा एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माँ चंद्रिका देवी की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और समस्त श्रद्धालुओं के जीवन में सुख एवं समृद्धि के द्वार हमेशा खुले रहें। उन्होंने माता के चरणों में शीश झुकाकर प्रार्थना की कि देश का वर्तमान और भविष्य दोनों उज्जवल हों, उत्तर प्रदेश और भारत विकसित बने तथा देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि हो।उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का पाँचवां चरण चल रहा है और नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। उन्होंने माता दुर्गा से प्रार्थना की कि हर बेटी, बहन और माता आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सशक्त बने, जिससे सशक्त समाज और समृद्ध भारत की नींव मजबूती से रखी जा सके।पूजन-अर्चना में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी माता चंद्रिका देवी के आशीर्वाद के लिए उप मुख्यमंत्री के साथ मंत्रोच्चार और हवन में भाग लिया, और इस पावन अवसर का लाभ लेकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की।
Related Articles
Comments
- No Comments...