(लखनऊ)नाबालिग से रेप, एफआईआर दर्ज कराने पर चाचा की हत्या- मनीष हिंदवी

  • 27-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 27 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध और उनके खिलाफ सुस्त पुलिसिया कार्यवाही से प्रदेश की जनता में भय का माहौल बना हुआ है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेन्स नीति की धज्जियां उड़ा दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का अपना गृह जनपद गोरखपुर भी अपराधों से अछूता नहीं है। हालात इतने बदतर हो गये हैं कि एफआईआर करवाने वालों को ही डराया-धमकाया जाता है। पहला शोषण अपराधी द्वारा और दूसरा शोषण अपराधियों को बचा कर पुलिस द्वारा किया जा रहा है। स्थितियों की भयावाहता इस घटना से समझा जा सकता है कि 29 मई 2023 को गोरखुपर के बड़हलगंज थाना की लक्ष्मीपुर गावं की एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ। घरवाले दौड़ते रहे, पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और एक सप्ताह बाद पुलिस घरवालों को लेकर दिल्ली गई और वहां से लड़की को बरामद किया। उन्होंने कहा कि घर लौटने के बाद अपरहण और रेप का मुकदमा बहुत दौड़भाग के बाद लिखा गया। आरोप गांव के ही दबंग प्रधान के बेटे के खिलाफ था। अत: पीडि़त परिवार को धमकाया जाता रहा और जब परिवार नहीं झुका तो दशहरा के दिन पीडि़ता के घर पर हमला करवाकर उसके चाचा की हत्या करा दी गई। गोरखपुर में जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो परिवार शव लेकर लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गया। जहां पुलिस ने उन्हें तुरन्त हटा कर गौतमपल्ली थाने ले गई, फिर उन्हें गोरखपुर वापस पहुंचा दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment