(लखनऊ)पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

  • 29-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 29 सितंबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि फील्ड स्तर पर जाकर सभी परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाए और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो कार्यदायी संस्थायें स्वीकृत परियोजनाओं के बावजूद कार्य शुरू नहीं कर पा रही हैं, उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए।बैठक में मंत्री ने अब तक के स्वीकृत परियोजनाओं की गणना, प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने तीर्थ विकास परिषदों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवंटित परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दीपोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी प्राप्त की। इस वर्ष लगभग 26 लाख दीप जलाने और लेजर शो के आयोजन की योजना अंतिम चरण में है और इसमें नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए वाद्ययंत्रों के क्रय एवं आपूर्ति की स्थिति और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक, ऐशबाग में शेष कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि यूपीपीसीएल की 270 परियोजनाओं में से 22 परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास लिमिटेड की 219 परियोजनाओं में से 35 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया गया है। जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ के सामने भी कार्य प्रगति पर है।मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाओं और क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट के साथ स्थलीय निरीक्षण कर स्थल की आवश्यकता अनुसार आगणन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद कार्य की गति तेज होनी चाहिए और निर्माण स्थल पर नियमित निरीक्षण एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, विशेष सचिव संस्कृति संजय कुमार सिंह, निदेशक ईको-पर्यटन प्रखर मिश्र, अपर निदेशक संस्कृति सृष्टि धवन, आरटीओ मुख्यालय अंजू चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment