(लखनऊ)पीजीआई थाना क्षेत्र में युवती की हत्या का सफल अनावरण, आरोपी गिरफ्तार
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 19 जनवरी (आरएनएस )। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या का मामला बेहद तेजी से सुलझाया गया है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया है।18 जनवरी 2025 को वादी लालचंद्र पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम मटिहा, थाना कोतवाली, रायबरेली द्वारा थाना पीजीआई में एक लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बहन गीता शर्मा की हत्या कर दी गई है। इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना पीजीआई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और विवेचना शुरू की गई।हत्या के इस मामले में आरोपी गिरजा शंकर पाल, निवासी ग्राम अकबरपुर कछवाहा, थाना सदर कोतवाली, रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है। गिरजा शंकर पाल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 18 जनवरी को सेक्टर-20क्च वृन्दावन योजना के निकट सीएनजी पंप से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन, एक स्टॉर्म सफारी (क्क 32 ्यक्क 1007) भी बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि मृतका गीता शर्मा उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और लगातार पैसे मांगती थी। इसके अलावा, वह शादी का दबाव भी बनाती थी और बातचीत के दौरान उसे अपशब्दों से अपमानित करती थी, जिसके कारण गुस्से में आकर उसने गीता शर्मा को अपनी गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी गिरजा शंकर पाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं, जिसमें हत्या, गैंगेस्टर एक्ट और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं।हत्या का यह मामला बहुत ही जटिल था, लेकिन पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से इसे बेहद जल्दी सुलझा लिया। पुलिस टीम ने इस केस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी, उ0नि0 विकास कुमार तिवारी, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस घटना के बाद से जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए कड़ी निगरानी और जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...