(लखनऊ)पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित, उत्कृष्ट रेल कर्मियों को किया गया सम्मानित

  • 27-Mar-25 12:00 AM

लखनऊ 27 मार्च (आरएनएस ) पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने आज लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में परिचालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार और अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) भुवनेश सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में रेलवे परिचालन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान अनूप कुमार सतपथी ने लखनऊ मंडल में परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए इंटरलॉकिंग कार्यों, ब्लॉक व्यवस्थाओं और ट्रेनों के संचालन संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि रेलवे के स्टेशन मास्टर, कॉटावाला और यातायात निरीक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हैं, जिससे रेल संचालन सुचारू रूप से चलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रेल कर्मियों का योगदान भारतीय रेलवे के विकास में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि वे न केवल ट्रेनों के सुरक्षित और समयबद्ध संचालन को सुनिश्चित करते हैं, बल्कि यात्रियों की सेवा गुणवत्ता को भी बनाए रखते हैं।मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि रेलकर्मी रेलवे की रीढ़ हैं और उनकी मेहनत के बिना रेल परिचालन संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि चाहे स्टेशन पर ड्यूटी हो, ट्रैक की निगरानी हो या फिर तकनीकी चुनौतियों का सामना करना हो, हर परिस्थिति में रेलवे कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं।इस अवसर पर परिचालन विभाग के 30 कर्मचारियों को रेलवे सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान और महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान रेल कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस आयोजन में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) अरिजीत सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रिकिता, सहायक परिचालन प्रबंधक (संचालन) मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment