(लखनऊ)पेंशन अदालत-2024 का आयोजन

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ, 8 अक्टूबर (आरएनएस ) रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमारके मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पेंशन अदालत-2024** का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष कार्यक्रम 16 दिसम्बर, 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन संबंधित शिकायतों का निस्तारण करना है।इस पेंशन अदालत के अंतर्गत पेंशन से संबंधित मामलों के लिए आवेदन पत्र मण्डल कार्यालय के Óई.जी.आर.एस.Ó केन्द्र, लखनऊ पर अथवा डाक द्वारा **31 अक्टूबर 2024** तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।आवेदन पत्र में शामिल करने हेतु आवश्यक जानकारी में कर्मचारी/आवेदक/भूतपूर्व कर्मचारी का नाम, पदनाम, विभाग, कार्यस्थल, कर्मचारी से संबंध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति या मृत्यु तिथि, पी.पी.ओ. की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक विवरण (खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक का नाम), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, और पत्राचार का पता (पिन कोड सहित) शामिल हैं। साथ ही, पेंशन संबंधित दावा स्पष्ट रूप से इंगित किया जाना चाहिए और आवेदक का हस्ताक्षर तथा आवश्यक प्रपत्र भी संलग्न होना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment