(लखनऊ)प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण योजना हेतु 298.24 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 25 अक्टूबर (आरएनएस)। उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 298.24 लाख (रूपये दो करोड़ अटठानबे लाख चैबीस हजार) धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।शासनादेश में निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय उसी प्रयोजन हेतु किया जायेगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय निर्माण संबंधी संगत शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसारध्निर्धारित मानकों के अधीन किया जाये। स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण एकमुश्त न करते हुए अपितु आवश्यकतानुसार किया जाय।
Related Articles
Comments
- No Comments...