(लखनऊ)प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार चला अभियान
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथीन प्रयोग, संग्रहण, परिवहन, निर्माण लगाये जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाये जाने, नगर के मार्गोध्गलियों पर अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने, गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़ेध्छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्कीध्सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है। जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत चारबाग के आस-पास पॉलीथीन अभियान गया, जिसमें राज कुमार, नायका एक्सप्रेस से रू0 1000.00 पॉलीथीन का जुर्माना वसूला गया। लाईसेन्स के मद में लाईसेन्स शुल्क रू0 1,30,500.00 ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा कराते हुए बनाया गया। जोन-2 के अन्तर्गत पॉलीथीन के विरूद्व अभियान में रू0-1000- का जुर्माना किया गया। अवैध बैनर, पोस्टर होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान 20 बैनर एव 30 अन्य प्रचार सामग्री हटवानें की कार्यवाही की गयी एवं स्थित ऐवरेडी चैराहे से भूसा मंडी के आस-पास, मोती लाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर में स्थित मेंट्रो स्टेशन से अम्बेडकर मूर्ति होते हुए मुसलिम मुसाफिर खाने तक किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 40 से अवैध अतिक्रमण हटायें गये। जोन-3में 296 टीम के सहयोग से भिठौली पुलिस चैकी के पास आई आई0एम0 रोड से अतिक्रमण हटाया गया एवं भिठौली रेलवे क्रॉसिंग के पास जानकीपुरम स्थित ग्रीन बेल्ट से मीट, मछली एवं मुर्गा की दुकाने हटायी गयी एवं क्षतिपूर्ति शुल्क के रूप मे रू0 1000.00 जमा कराया गया। जोन-4गोमती नगर रेलवे स्टेशन से ट्रिंका होटल से मिनी स्टेडियम गेट के आस पास अभियान चलाया गया जिसके अन्र्तगत लगभग 595 अवैध बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर एंव पम्पलेट हटवाया गया। इसके अतिरिक्त तखवा चैराहा से विराज खण्ड व विभव खण्ड स्थित दुकानोंध्मार्केट में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 10 किलो पॉलीथीन को जब्त किया व साथ ही साथ क्षतिपूर्ति शुल्क रू0 24500 को जमा किया गया। जोन-5 में चारबाग मैट्रो स्टेशन के नीचे से अस्थायी अवैध अतिक्रमण ठेला, ठेलिया, खुमचा के अतिरिक्त अवैध होर्डग, बैनर इत्यादि को अभियान चलाकर हटाया गया । इसके अतिरिक्त वार्ड- सरोजनी नगर में कैम्प लगाकर रू0-100000.00 की वसूली की गई। बड़े बकायेदार रू0-2100000.00 स्थित स्नेह नगर टी0एस0 मोटर्स को सील किया गया, साथ ही साथ वेन्डिंग जोन मे ं रू0-12800.00 एवं लाइसेन्स शुल्क रू0-5000.00 में जमा कराया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...