(लखनऊ)प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर का सफल समापन

  • 04-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 4 अक्टूबर (आरएनएस)। एमएसएमई-विकास कार्यालय (भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर का आज समापन हो गया। यह आयोजन 10 से 12 सितंबर 2024 तक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में 25 जनपदों के पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों ने भाग लिया। ट्रेड फेयर में 65 स्टालों पर 130 पीएम विश्वकर्माओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर वी0के0 वर्मा, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और किसी भी कठिनाई के लिए एमएसएमई-विकास कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी। कुँवर शशांक, प्रांतीय अध्यक्ष, दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तर प्रदेश ने विभिन्न जिलों से आए पीएम विश्वकर्मा कारीगरों का उत्साहवर्धन किया और उनके उत्पादों को सरकारी और बड़ी इकाइयों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया।मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार, माननीय विधायक, कल्याणपुर विधानसभा, कानपुर ने प्रदर्शनी में उपस्थित पीएम विश्वकर्मा कारीगरों के उत्पादों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उनके हुनर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और ऋण की सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कारीगरों को इन सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कारीगरों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।इस अवसर पर एफ.एफ.डी.सी. कानपुर की सहायक निदेशक डॉ. भक्ति विजय शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रहलाद कुमार, ज्वैलरी एसोसिएशन, कानपुर के अध्यक्ष मुकुल वर्मा और एमएसएमई-विकास कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment