(लखनऊ)फर्जी दस्तावेजों के आधार जमीन दिलाने वालों को दबोचा

  • 16-Nov-23 12:00 AM

लखनऊ 16 नवंबर (आरएनएस) । थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा कूटरचित एंव फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।गुुरुवार को थाना स्थानीय पर अभियुक्त राजकुमार तिवारी पुत्र रामसुंदर निवासी ग्राम कोडरी थाना सलोन रायबरेली, रामसुन्दर पुत्र स्व. बिन्द्रावन तिवारी निवासी ग्राम कोडरी थाना सलोन रायबरेली द्वारा कुसुम तिवारी पत्नी स्व. नरसिंह नारायण तिवारी निवासिनी निरालानगर प्रतिवादीगण द्वारा वादिनी को जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर छल पूर्वक, जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार वादिनी से रूपया 51,000 रुपये व कई बार में भिन्न भिन्न एकाउन्ट नंबर से 8,45,000रुपए कुल 8,96,000 रुपए लेकर हड़प लेने एवं जमीन न दिलवाने के सम्बन्ध में वादी मकुदमा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना हसनगंज पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वारित कार्रवाई करते हुये अभियुक्त राजकुमार तिवारी, रामसुन्दर सलोन बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। - घर में सेंधमारी करने वाला गिरफ्तारथाना महानगर पुलिस टीम द्वारा घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन व चोर को किया गिरफ्तार। साथ ही उसके कब्जे से चोरी किये गये घरेलू सामान बरामद किया। थानाक्षेत्र में एक महिला घर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। अभियुक्त ने पकड़े जाने पर कबूल किया गया कि मुकदमा के मकान में सेंधमारी कर वादिनी मुकदमा के घरेलू सामान ( ड्रेसिंग टेबल, बेड, आलमारी, चारपाई आदि) को चोरी कर लेना व उक्त सामान को अन्यत्र जगह पर छिपा कर रखना। महानगर पुलिस द्वारा उक्त चोरी के सामान को बरामद किया गया तथा अभियुक्त शरद कुमार चौधरी पुत्र स्व. रामसुमिरन चौधरी निवासी पुराना बादशाहनगर थाना महानगर का नाम विवेचना तथा साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया । जिसके आधार पर महानगर पुलिस टीम अभियुक्त शरद कुमार चौधरी को गिरफ्तार लिया। अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसका अपराधिक इतिहास है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment