(लखनऊ)बरहा आलमबाग में कलश यात्रा से शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का शुभारम्भ
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। आलमबाग के बड़ा बरहा शांति नगर में सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा की शुरुआत हो गई है। श्रीमद्भागवत व्यास आचार्य पण्डित कृष्ण जी महाराज ने नौ दिवसीय कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि कलिकाल में कलुषित विचारों और विकारों से मुक्ति पाने का एकमात्र उपाय कथा अमृत वर्षा का पान करना है। श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा मानल जीवन को कृतार्थ कर देती है और भौतिक प्रपंचों से पीर पीडि़त मानव आत्मा को सुख शांति समृद्धि प्रदान करती है। मुख्य आयोजक मीना जायसवाल ऊषा देवी मीरा कुमारी और त्रिलोकी ने बताया कि बड़ा बरहा शांति नगर स्थित राम-जानकी मंदिर के पास नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 29 अक्टूबर को हवन पूजन तथा विशाल भण्डारे के साथ किया जाएगा। पण्डित कृष्ण जी महाराज साहित्य निधि और साहित्याचार्य है जो वृंदावन धाम से कथा करने के लिए पधारे हैं तथा पण्डित विष्णु द्विवेदी सहायक आचार्य के रूप में कथा का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दोपहर दो बजे से सायं काल 6 बजे तक कथा का रसपान आम भक्तजन कर सकते हैं। श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा की शुरुआत पर महिलाओं ने सर पर कलश रख कर श्री त्रिदेवी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली।
Related Articles
Comments
- No Comments...