(लखनऊ)बलरामपुर अस्पताल को बेस्ट हॉस्पिटल किचन अवार्ड से नवाजा गया

  • 29-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ, 29 सितंबर। बलरामपुर अस्पताल को कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडड्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की ओर से बेस्ट हॉस्पिटल किचन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुपरवाइजर ओम प्रकाश ने एफएसएसएआई के अफसरों से यह पुरस्कार प्राप्त किया।बलरामपुर अस्पताल में 776 बेड हैं और रोजाना 200 से 250 नए मरीज इमरजेंसी व विभिन्न वार्डों में भर्ती होते हैं। इनमें आयुष्मान योजना से आच्छादित मरीजों के साथ-साथ लावारिस मरीज भी शामिल हैं। अस्पताल के निदेशक कार्यालय के पास बने बड़े किचन से प्रत्येक दिन मरीजों और तीमारदारों को सुबह और रात को दो समय शुद्ध शाकाहारी भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस व्यवस्था के तहत रोजाना लगभग 2500 लोगों को भोजन दिया जाता है, जबकि सुबह के समय करीब 250 आयुष्मान और लावारिस मरीजों को नि:शुल्क नाश्ता भी प्रदान किया जाता है।किचन में स्वच्छता, पौष्टिक और शुद्ध भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी सुपरवाइजर ओम प्रकाश और अन्य कर्मचारियों की है। एफएसएसएआई ने बलरामपुर अस्पताल को ईट राइट कैंपस अवार्ड भी प्रदान किया। इस उपलब्धि पर निदेशक डॉ. कविता आर्या, सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी और एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला ने किचन के सभी कर्मचारियों को बधाई दी।बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को दाल, सब्जी (रोजाना बदलकर), रोटी और चावल सहित पौष्टिक डाइट भोजन दिया जाता है। सुबह के समय नाश्ते में दूध, ब्रेड, मक्खन और दोपहर बाद अंडा व केला उपलब्ध कराया जाता है। इस पुरस्कार ने अस्पताल के कर्मचारियों के समर्पण और मरीज कल्याण की प्रतिबद्धता को व्यापक?? दिलाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment