(लखनऊ)बागपत: गंभीर कुपोषण से जूझ रही नन्हीं सनाया को महिला कल्याण विभाग की सक्रिय पहल से मिली नई जिंदगी

  • 29-Sep-25 12:00 AM

बागपत 29 सितंबर (आरएनएस )। महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग की लगातार सक्रिय पहलों का असर गाँव-गाँव में दिखाई देने लगा है। प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार, श्रीमती लीना जौहरी के मार्गदर्शन और सघन निगरानी के तहत विभाग ने जनपद बागपत की ग्राम पंचायत रटोल में गंभीर कुपोषण से जूझ रही नन्हीं बच्ची सनाया को स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर किया।निर्धन परिवार से संबंधित सनाया आंगनवाड़ी केंद्र पर नियमित स्वास्थ्य जांच में मात्र 6.7 किलोग्राम वजन और 67 सेंटीमीटर लंबाई के साथ अत्यधिक कमजोर पाई गई। बच्ची पीलिया से पीडि़त थी और बार-बार बीमार पड़ रही थी।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पोषण टीम ने त्वरित हस्तक्षेप करते हुए सनाया को 25 जुलाई को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया। वहाँ उसे चिकित्सकीय देखभाल, पौष्टिक आहार और आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं। साथ ही, बच्ची की मां को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन के लिए परामर्श एवं प्रशिक्षण दिया गया।निरंतर देखभाल और पोषण के परिणामस्वरूप मात्र 15 दिनों में सनाया का वजन 8.5 किलोग्राम और लंबाई 70 सेंटीमीटर तक पहुँच गया। अब बच्ची स्वस्थ, सक्रिय और सामान्य विकास की राह पर है। इस सफलता ने परिवार में नई खुशी और भरोसे की भावना उत्पन्न की।महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की यह उपलब्धि स्पष्ट करती है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पोषण टीम और चिकित्सकीय सहयोग से गंभीर कुपोषण जैसी चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। प्रमुख सचिव लीना जौहरी के समर्पित मार्गदर्शन में किए जा रहे प्रयासों ने एक नन्हीं जान को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया है, जो पूरे विभाग के समर्पित काम का प्रेरणादायक उदाहरण है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment