(लखनऊ)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 21 अक्टूबर(आरएनएस ) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय संबंधी विकास कार्यों पर चर्चा की और विश्वविद्यालय को हाल ही में प्राप्त 33वीं एनआईआरएफ रैंकिंग के बारे में जानकारी दी।कुलपति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में पूर्व में किए गए विकास कार्यों को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल के समीप स्थित अतिविशिष्ट राजकीय अतिथि गृह" को विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास बनाने हेतु स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. विनय सिंह बघेल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...