(लखनऊ)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियानÓ का आयोजन, महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य जागरूकता से किया सशक्त
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 29 सितंबर (आरएनएस ) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियानÓ के तहत जागरूकता एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल है, जिसका उद्देश्य देश में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और बाबासाहेब अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। विश्वविद्यालय कुलगीत गायन के पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपोलो अस्पताल, लखनऊ की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की पूर्व डीन अकेडमिक प्रो. विनीता दास, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं हेड डॉ. निशा सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह विज्ञान विद्यापीठ, बीबीएयू की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण और भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन प्रो. सुमन मिश्रा ने की। मंच संचालन डॉ. लीना शरद शिम्पी द्वारा किया गया।अपोलो अस्पताल की प्रो. विनीता दास ने ब्रेकिंग द साइलेंस – लेट्स टॉक अबाउट वीमेंस हेल्थÓ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सही खानपान, नियमित जांच और समय पर उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं में पाई जाने वाली स्वास्थ्य समस्याओं जैसे हीमोग्लोबिन की कमी, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, विटामिन डी की कमी और इसके कारण होने वाली गंभीर बीमारियों पर चर्चा की। इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, बॉडी मास इंडेक्स और टीकाकरण जैसे टिटनेस, हेपेटाइटिस, एचपीवी और इन्फ्लुएंजा पर भी जागरूकता दी और महिलाओं से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और संतुलित जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया।किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की डॉ. निशा सिंह ने महिलाओं में कैंसर की जागरूकता और रोकथामÓ पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने ओवेरियन, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती पहचान और रोकथाम की जरूरत पर बल दिया। डॉ. निशा ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य, मेनोपॉज के दौरान आने वाली समस्याओं और आहार प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला और सभी महिलाओं से सजग रहने और समय पर उचित जांच कराने का आग्रह किया।गृह विज्ञान विद्यापीठ की प्रो. यूवी किरण ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता ही बीमारियों की रोकथाम का पहला कदम है। उन्होंने युवाओं और पुरुषों को भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रश्नों का उत्तर दिया और आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। अंत में डॉ. मोनिका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक, गैर-शिक्षण अधिकारीगण, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।इस प्रकार स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियानÓ के माध्यम से महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य, पोषण और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाने का संदेश दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...