(लखनऊ)बीएसएनएल के रजत जयंती वर्ष पर देशभर में स्वदेशी 4जी टावरों का शुभारंभ, डिजिटल क्रांति का नया अध्याय

  • 27-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ/झारसुगुडा,27 सितंबर (आरएनएस)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुडा से देशभर में 97,500 स्वदेशी 4जी टावरों का उद्घाटन किया। लगभग 37 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले इस परियोजना में बीएसएनएल की हिस्सेदारी 92,600 टावरों की रही है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में हुआ और लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में इसका समवर्ती आयोजन संपन्न हुआ।बीएसएनएल ने इस प्रयास के माध्यम से देश के दूरदराज, सीमावर्ती और उग्रवाद प्रभावित इलाकों तक संचार सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। करीब 26,700 असम्बद्ध गांव अब नेटवर्क से जुड़ गए हैं और इसके माध्यम से लगभग 20 लाख नए उपभोक्ताओं को लाभ मिलने का अनुमान है। यह पहल कंपनी की वित्तीय पुनर्बहाली और डिजिटल भारत अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय तक भारत को 2जी, 3जी और 4जी सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ा, लेकिन अब स्वदेशी तकनीक के दम पर बीएसएनएल ने नया इतिहास रचा है। उन्होंने इस अवसर पर चिप से लेकर शिप तकÓ सबकुछ भारत में तैयार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने ओडिशा की सराहना करते हुए यह भी उल्लेख किया कि अब राज्य में सेमीकंडक्टर माइक्रोचिप उत्पादन की शुरुआत होगी, जो भविष्य की इलेक्ट्रॉनिक क्रांति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने उड़ीसा के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दशक प्रदेश को प्रगति और सामाजिक समानता की दिशा में ले जाने वाला है।प्रधानमंत्री ने डिजिटल भुगतान व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि आज भारत डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में विश्व का सबसे अग्रणी देश है। बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवाओं से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा और वे राष्ट्रीय मुख्यधारा से और मजबूती से जुड़ेंगे।लखनऊ में आयोजित समवर्ती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीएसएनएल के सतत प्रयासों ने उत्तर प्रदेश में डिजिटल क्रांति का नया अध्याय खोला है। उन्होंने कहा कि आज पेंशन वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान और अन्य सभी प्रकार के सरकारी भुगतान डिजिटल माध्यम, विशेषकर यूपीआई के जरिये किए जा रहे हैं और इसमें बीएसएनएल की अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को प्रदेश और देश के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया।बीएसएनएल का यह रजत जयंती वर्ष न केवल संगठन की 25 वर्षों की यात्रा का उत्सव है, बल्कि आने वाले दशकों में डिजिटल आत्मनिर्भरता और संचार क्रांति की मजबूत नींव भी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment