(लखनऊ)बीएसएनएल के रजत जयंती वर्ष में 4त्र विस्तार और वित्तीय पुनरुत्थान की बड़ी उपलब्धि
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली/लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस )। अपनी स्थापना के 25वें वर्ष पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने डिजिटल और वित्तीय मोर्चे पर शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया है। देशभर में 97,500 मोबाइल स्वदेशी 4त्र टॉवरों का उद्घाटन 27 सितंबर 2025 को ओडिशा के झारसुगुड़ा से प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। बीएसएनएल ने इसमें 92,600 टावर स्थापित किए, जिनमें 18,900 टावर डिजिटल भारत निधि (ष्ठक्चहृ) परियोजना के अंतर्गत हैं। उत्तर प्रदेश में 6,659 साइटों पर 4त्र सेवाएँ चालू की गई हैं। इस पहल से लगभग 26,700 दूरस्थ और वंचित गाँव नेटवर्क से जुड़कर 20 लाख से अधिक नए सब्सक्राइबर लाभान्वित हुए हैं।समवर्ती उद्घाटन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने डिजिटल भारत के मिशन को और मजबूती प्रदान की।बीएसएनएल ने वित्तीय मोर्चे पर भी उल्लेखनीय सुधार किया है। लगभग 18 वर्षों में पहली बार कंपनी ने लगातार दो तिमाहियों में लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024–25 की तीसरी तिमाही में ?262 करोड़ तथा चौथी तिमाही में ?280 करोड़ का लाभ हुआ। कुल वार्षिक घाटा ?5,370 करोड़ से घटकर ?2,247 करोड़ रह गया। परिचालन राजस्व 7.8त्न बढ़कर ?20,841 करोड़ पर पहुँचा और श्वक्चढ्ढञ्जष्ठ्र दोगुना से अधिक होकर ?5,396 करोड़ हो गया। मार्जिन 23.01त्न तक सुधरा।स्वदेशी 4त्र नेटवर्क के विस्तार ने भारत को उन पांच देशों में शामिल किया है जिन्होंने पूरी तरह स्वदेशी 4त्र टेलीकॉम स्टैक विकसित और लागू किया है। परियोजना में सी-डॉट द्वारा कोर नेटवर्क, तेजस नेटवक्र्स द्वारा रेडियो एक्सेस नेटवर्क और टीसीएस को सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में शामिल किया गया है। यह नेटवर्क भविष्य में 5त्र में अपग्रेड होने में सक्षम है।डिजिटल भारत निधि (ष्ठक्चहृ) परियोजना ने दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। बीएसएनएल इस पहल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क विस्तार और डिजिटल सशक्तिकरण का प्रमुख भागीदार बन गया है, जिससे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सुरक्षित, तेज़ और किफायती कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें ष्टत्ररू क्कश्व अरुण कुमार गर्ग, ष्टत्ररू क्कङ्ख श्री अरुण कुमार सिंह, क्कत्ररू (स्&रू) श्री दीपक गर्ग, ष्ठष्ठत्र (ष्ठह्रञ्ज) श्री राजेश कुमार सोनी और ्रस्रस्रद्य. ष्ठत्र (क्कश्व रुस््र) वीरेंदर कुमार शामिल थे।बीएसएनएल की यह उपलब्धि कंपनी के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने के साथ-साथ भारत के डिजिटल भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...