(लखनऊ)बीबीएयू में दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित कार्यक्रम, कुलपति ने किया माल्यार्पण

  • 25-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 25 सितंबर (आरएनएस )। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन, आदर्शों और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर प्रकाश डाला। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान, जनकल्याण के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता और देश की उन्नति के लिए उनके प्रेरणादायक मार्गदर्शन को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रही। कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्रो. शिल्पी वर्मा, प्रो. कुशेन्द्र मिश्रा, दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन के इंचार्ज डॉ. रवि शंकर वर्मा, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. नीतू सिंह, प्रो. एम.एल. मीणा, डॉ. राजश्री समेत अनेक शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment