(लखनऊ)बीबीएयू में पुस्तक का विमोचन, प्राचीन भारतीय दर्शन और आधुनिक नेतृत्व कौशल को जोड़ा
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में 3 अक्टूबर, 2025 को नामक पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया। यह पुस्तक प्रो. अमित कुमार सिंह और डॉ. प्रियांका महंता द्वारा सह-लेखित है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।कुलपति ने कहा कि पुस्तक भावनात्मक संतुलन, आत्म-जागरूकता और नेतृत्व कौशल को समझने का मार्गदर्शन देती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्राचीन भारतीय ग्रंथों और विचारधाराओं से आधुनिक मनोविज्ञान को जोड़कर यह पुस्तक भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व को उजागर करती है।पुस्तक के सह-लेखक प्रो. अमित कुमार सिंह बीबीएयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन हैं और लंबे समय से शोध एवं अध्यापन कार्य से जुड़े हुए हैं। डॉ. प्रियांका महंता वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।श्वद्वशह्लद्बशठ्ठड्डद्य ढ्ढठ्ठह्लद्गद्यद्यद्बद्दद्गठ्ठष्द्ग द्बठ्ठ ्रठ्ठष्द्बद्गठ्ठह्ल ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड में कुल 16 अध्याय शामिल हैं, जो योग साधना, उपनिषद, भगवद गीता, बौद्ध दर्शन, जैन दर्शन और चाणक्य नीति जैसे प्राचीन ग्रंथों से प्राप्त विचारों को आधुनिक नेतृत्व, प्रबंधन और भावनात्मक बुद्धिमत्ता की अवधारणाओं से जोड़ते हैं। इसका उद्देश्य भावनात्मक बुद्धिमत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ जोडऩा है।विमोचन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र और शोधार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति ने सभी उपस्थितों से पुस्तक का अध्ययन कर इसके सिद्धांतों को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान सह-लेखकों ने भी पुस्तक के महत्व और इसके अनुसंधान दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।इस पुस्तक विमोचन से न केवल विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...