(लखनऊ)बीबीएयू में स्वच्छता की रंगोलीÓ कार्यक्रम, छात्रों ने रंगों से दिया स्वच्छता का संदेश

  • 01-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ, 1 अक्टूबर (आरएनएस )बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज स्वच्छता अनुभाग की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2025Ó अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की रंगोलीÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सेनीटेशन डॉ. रवि शंकर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाना और समाज में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण के निर्माण हेतु जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना था। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और अपनी रंगोली कला के माध्यम से स्वच्छता का महत्व रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।आयोजन में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं सफाई सेवक भी शामिल हुए और सभी ने सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाएं और समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में सहयोग दें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment