(लखनऊ)बी0के0टी में 22 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर

  • 31-Oct-23 12:00 AM

- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त- प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी व सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में दो अवैध निर्माणों को सील किया लखनऊ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने बी0के0टी0 में लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने दो निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स को सील किया।प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि संतोष कुमार वर्मा द्वारा बी0के0टी0 तहसील के अंदर जाने वाले रास्ते पर ग्राम-बन्नौर व साढ़ामऊ के विभिन्न खसरा नंबरों पर लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली व बाउन्ड्रीवॉल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।दो अवैध व्यवसायिक निर्माण सील किये गयेप्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि नीलम मिश्रा व अन्य द्वारा कानपुर रोड योजना स्थित एलडीए कालोनी में भूखण्ड संख्या-बी-1 पर लगभग 195 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र में विचलन करते हुए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा जे0डी0 शर्मा पुत्र धर्मनाथ शर्मा व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत हरिहरपुर में यू0पी0आई0डी0आर0 ऑफिस गेट से पहले गोकुलधाम कालोनी में लगभग 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग हेतु भवन का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों भवनों को सील कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment